![](https://maharajganjtimes.com/uploads/1704716239.jpg)
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा व खिचड़ी मेला को लेकर भारत- नेपाल सीमा पर एडीजी ने किया निरीक्षण,दिया आवश्यक निर्देश
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए भारत -नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए गोरखपुर जोन के एडीजी डॉक्टर केएस प्रताप कुमार सोमवार को सोनौली सीमा के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भारत नेपाल सीमा के नोमैन्सलैंड का निरीक्षण किया और सीमा पर तैनात विभिन्न सुरक्षा एजेंसी के अधिकारियों से बॉर्डर के सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। एडीजी ने बॉर्डर के निरीक्षण के बाद एसएसबी की 22वी बटालियन सीमा चौकी पर एसएसबी, पुलिस, कस्टम एवं विभिन्न खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों के साथ एक बैठक की और आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए विशेष सुरक्षा व्यवस्था बरतने के दिशा निर्देश दिए। पत्रकारों से बातचीत करते हुए एडीजी ने बताया कि अयोध्या में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर सीमा पर तैनात विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के साथ बॉर्डर की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली गई है। बॉर्डर की सुरक्षा व्यवस्था की कार्य योजना तैयार की गई है जो अमल में लाई जाएगी। सीमा पर वैध एवं अवैध रास्तों पर आने जाने वाले लोगों की जांच व जॉइंट पेट्रोलिंग के साथ ही बॉर्डर के इलाके के होटल व ढाबों पर भी जांच व कड़ी नजर रखी जाएगी।
यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची